Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विशाखापत्तनम में 50वां टेस्ट खेलने को तैयार विराट कोहली और जो रूट

caba1wभारत और इंग्लैंड टीम विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी तो दोनों टीमों को दो दिग्गज खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट खेलने उतरेंगे।

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और जो रूट के टेस्टकरियर का यह 50वां मैच होगा। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के 50वें मैच को यादगार बनाना चाहेंगे और इसके लिए जीत से कम कोई और विकल्प नहीं है।
क्रिकेट समीक्षक अक्सर कोहली और रूट की तुलना करते रहते हैं, कोई रूट को बेहतर बताता है तो किसी की नजर में मौजूदा दौर में कोहली से बेहतर कोई और बल्लेबाज नहीं है। अगर दोनों ही बल्लेबाजों के अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो रूट ने 49 टेस्ट की 90 पारियों में 53.55 के शानदार औसत से कुल 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट का सर्वाधिक स्कोर 254 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था
अगर कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टेस्ट कप्तान ने 49 टेस्ट की 84 पारियों में 46.11 के औसत से 3643 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 13 बार शतकीय और 12 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 211 है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में बनाया था।
इस लिहाज से अगर देखें तो रूट कोहली से आगे नजर आते हैं लेकिन कप्तान बनने के बाद से कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह अपने टेस्ट रिकॉर्ड में लगातार सुधार कर रहे हैं। वह जिस तरह की फॉर्म में हैं जल्द ही रूट की बराबरी कर लेंगे या उनसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल दूसरे टेस्ट में दोनों ही खिलाड़ी अपनी- अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे और अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.