Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉकडाउन के दौरान भी कमाई के मामले में विराट कोहली अव्वल

अगर कमाई के मामले में दुनियाभर के क्रिकेटरों की बात की जाए तो उसमें भारतीय क्रिकेटरों का नाम सबसे ऊपर आता है। यही वजह है कि भले ही भारत में लॉकडाउन जारी है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में अव्वल रहे हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं, सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली के 6 करोड़ 21 लाख फॉलोअर हैं।

अपनी इस फैन फॉलोइंग के कारण विराट कोहली इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करने वाले टॉप 10 क्रिकेटरों में शामिल हैं। दरअसल हाल ही में फोर्ब्स की ओर से ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले शीर्ष 10 हस्तियों में शामिल इकलौते क्रिकेटर हैं। इसके अलावा वह भारत में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स बन गए हैं। जबकि पिछले साल यह खिताब प्रियंका चोपड़ा के नाम रहा था।

फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 12 मार्च से 14 मई के बीच खिलाड़ियों की कमाई की तर्ज पर रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में 56 पोस्ट किए हैं, जिससे उन्होंने लगभग उन्होंने 124 करोड़ रुपए कमाए हैं।

फोर्ब्स की इस लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर विराट कोहली के अलावा फुटबॉलर्स का जलवा है। लिस्ट में टॉप स्थान पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने इस समय इंस्टाग्राम से लगभग 17 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बार्सिलोना के स्टार लियोनेल मेसी हैं, जिन्होंने इस दौरान इंस्टाग्राम से लगभग 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। जबकि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर 11 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं।