Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विराट कोहली ने किया खुलासा, बोले- बहुत मुश्किल से गणित में 100 में मिलते थे 3 नंबर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने बताया है कि भले ही वह मैदान में एक बड़ी पारी खेलने और अपने रनों की मशीन को तेजी से आगे बढ़ाने में एक्सपर्ट हों लेकिन असल में वह स्टूडेंट लाइफ में बेहद कमजोर थे। उन्हें सबसे ज्यादा डर मैथ से लगता था। उन्होंने एक अमेरिकी टीवी शो के जरिए यह खुलासा किया है।

कोहली ने बताया है कि स्कूल के दिनों में गणित की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा है कि इतनी मेहनत तो उन्होंने क्रिकेट के लिए भी नहीं की है, जितनी कि उन्होंने 10वीं कक्षा में गणित विषय में पास होने के लिए की थी। कोहली ने यह बात अमेरिकी खेल पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर के साथ बातचीत में कही है।

कोहली ने कहा है, ‘गणित की परीक्षा 100 नंबर की होती थी। मेरे 3 नंबर आया करते थे। मैं ऐसा था। मैं समझ नहीं पाता था कि कोई गणित क्यों पढ़ता है। मुझे इसकी मुश्किलें समझ नें नहीं आती थीं। मैंने उन फॉर्मूलों को जीवन में कभी इस्तेमाल नहीं किया।’ उन्होंने यह भी कहा है कि मैं 10वीं की परीक्षा पास कर लेना चाहता था और इसके बाद आप विषय चुन सकते थे। इसमें गणित जरूरी नहीं थी। मैं साफ कर दूं कि जिस तरह से मैंने उस परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत की, उस तरह से तो क्रिकेट के लिए भी नहीं की है।’