Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज कौंधियारा के ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ फैल रहा वायरल बुखार।

प्रयागराज कौंधियारा के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव होने के कारण वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार तेजी के साथ बढ़ रही है l बारिश के इस मौसम में ग्रामीण जहां वायरल बुखार से ग्रसित है तो वही मौसम के अचानक से करवट ले लेने की वजह से लोगों में खुजली जैसी एक समस्या और भी उत्पन्न हो रही है जिससे ज्यादातर ग्रामीण परेशान हैं l वायरल बुखार और खुजली के हुए शिकार मरीज भारी संख्या में सीएचसी कौंधियारा में इलाज कराने पहुंच रहे जहां चिकित्सकों द्वारा उनके ब्लड का जांच कराके दवाएं दी जा रही हैं l

साफ सफाई ना होने के कारण फैल रही है यह बीमारी- डॉक्टर सुभाष ने बताया कि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के समय लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण वायरल बुखार के साथ-साथ लोगों को खुजली जैसी बीमारी का शिकार होना पड़ता है l उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे लोगों को चिकित्सकों के द्वारा समुचित उपचार किया जा रहा है, और उन्हें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी बात बताई जा रही है l