Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बलरामपुर: ग्रामीणों में बाघ के आने की ख़बर से दहशत,अधिकारियों को कोई चिंता नहीं

बलरामपुर | 

  • जनपद के हर्रैया थाने के अंतर्गत कई गावों में बाघ और तेंदुए के आयेदिन आने की खबर से दहशत का माहौल है| 
  • ग्रामीणों की मानें तो ग्राम सभा धरमपुर और अस पास के गांवों में बाघ और उसके बच्चे को लोगों ने कई बार कई जगह देखा भी है|यहाँ तक की ग्रामीणों के जानवर भी अचानक से कम हो रहे हैं जिससे बाघ आने और जानवरों को मरकर खा जाने की बात सच होती दिख रही|हालाँकि अभी किसी आदमी के घायल होने की कोई घटना नहीं हुई है|
  • दहशत का माहौल ये है की सूरज ढलते ही लोग अपने घरों में चले जाते हैं |
  • इस बारे में हर्रैया थाने पर और वन विभाग को सूचना पहले दी जा चुकी है लेकिन विभाग द्वारा सुरक्षित रहने की सलाह देकर ग्रामीणों को वापस भेज दिया जाता है|
  • इस सम्बन्ध में धरमपुर गाँव के रामदेव और अनुराग ने  बताया की बाघ उनके घर के सामने तक आ चूका है जिसके पैरों के निशान मिटतीं में देखे गए हैं|
  • गाँव में बाघ आने की खबर से पूरा गाँव दहशत में और शाम होते ही अपने घरों में दुबकने पर मजबूर है लेकिन अधिकारिओं को शायद किसी बड़ी घटना का इंतज़ार है|