Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

WhatsApp में आया नया फीचर, अब गूगल के जरिए कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो कॉलिंग

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप हर दिन यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। वहीं अब व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए गूगल की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल अब यूजर गूगल असिस्टेंट के जरिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे। गूगल ने अपने असिस्टेंट के जरिए यूजर्स को व्हाट्सऐप मैसेज करने की सुविधा पहले से ही प्रदान की हुई है।

वहीं अब गूगल असिस्टेंट के जरिए व्हाट्सऐप से वीडियो और ऑडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गूगल असिस्टेंट को कमांड देना होगा। जिसके बाद आप उस कॉन्टैक्ट का नाम बोलकर उससे वीडियो या फिर ऑडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।

पहले गूगल असिस्टेंट के जरिए कमांड देने पर वह बाई डिफाल्ट वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल ड्यूओ और मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा अगर गूगल असिस्टेंट को ऑडियो कॉल का कमांड दिया जाता था तो वह फोन कॉलिंग सर्विस की मदद लेता है। यह नया फीचर आने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए व्हाट्सऐप का ही ऑप्शन मिलेगा।

इस नए फीचर को लेकर गूगल असिस्टेंट के प्रॉडक्ट मैनेजर क्रिस ने कहा है, ‘असिस्टेंट पहले से ही पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस के साथ काम करता है। इससे यूजर मैसेज पढ़ने के साथ भेज भी सकते हैं। हालांकि अब यूजर्स गूगल असिस्टेंट के जरिए व्हाट्सऐप के एंड्रायड ऐप से हैंड्स फ्री ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।’