Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हिंसा के आरोपी जावेद अहमद ‘पंप’ के घर पर बुलडोजर चलाने पर, वाराणसी के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह भी इस मसले पर चटखारे लेते नजर आए

यूपी के प्रयागराज में में 10 जून (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में कार्रवाई जारी है। 12 जून को प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद ‘पंप’ के घर पर बुलडोजर चलाया गया। जावेद अहमद के घर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे जायज ठहरा रहे हैं। वाराणसी के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह भी इस मसले पर चटखारे लेते नजर आए।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा, ‘ आज तक पंप से तेल निकालना सुना था लेकिन आज पंप का ही तेल निकाल दिया।’ बता दें कि यह ट्वीट करने वाले प्रवीण सिंह की एक तस्वीर 2018 में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहनकरउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके कदमों में बैठकर चंदन लगवा रहे थे। इस तस्वीर को लेकर उन्हें कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यूपी सीएम ने उनको चंदन लगाया, इसके बाद उन्होंने भी यूपी सीएम को टीका लगाकर पांव छूकर आशीर्वाद लिया था। प्रवीण कुमार ने स्वयं अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह तस्वीर शेयर भी की थी। फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई थी।

कोई इसे वर्दी का अपमान बता रहा था तो कुछ लोगों ने कहा था कि पुलिस अधिकारी ने कानून का मजाक बनाया है। अपनी वायरल तस्वीर पर प्रवीण कुमार ने सफाई भी दी थी। उनकी ओर से कहा गया था कि वह भी एक इंसान हैं साथ ही उनकी भी एक आस्था है। बड़ों से मिली शिक्षा के आधार पर उन्होंने गुरु के आगे दायित्वों को निभाया। उनकी ओर से सफाई देते हुए कहा गया था कि ऐसा उन्होंने किसी कार्यक्रम या सीएम के कार्यालय में नहीं किया बल्कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया था। इस मामले को व्यर्थ में तूल दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से जौनपुर निवासी प्रवीण सिंह 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं।