Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वेलेंटाइन डे स्पेशल:पार्टनर को कुछ इस तरह करें खुश, पार्टनर ही नहीं घर का हर कोना कहेगा प्यार की कहानी

आप सभी को बता दें कि फरवरी के महीने में प्रेमियों का मिलन होता है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन प्रेमी युगल एक दूसरे को रंग बिरंगे फूल विशेष कर लाल रंग के फूल भेज कर और आकर्षक उपहार द्वारा प्रेमाभिव्यक्ति पहुंचाते हैं।

वहीं रोमन कैथोलिक संत वेलेंटाइन के नाम से प्रचलित इस दिन को पुरातनवादी रोमन ल्यूपर केलिआ के नाम से भी यह मिलन-त्योहार आप कुछ इस तरह खास बना सकतें हैं जानिए कैसे…. 

वेलेंटाइन थीम डेकॉर आइटम्स 

इंटीरियर डिज़ाइनर, वास्तु एक्सपर्ट एंड होम एनर्जी हीलर गरिमा मिश्रा बताती हैं कि, वेलेंटाइन डे के इस स्पेशल डे में वेलेंटाइन थीम के डेकॉर आइटम्स से मार्किट फुल हो जातें हैं। इनमें वेलेंटाइन थीम लैम्प्स,मग्स,फोटोफ्रेम,कलरफुल एरोमेटिक कैंडिलस और भी खूबसूरत फर्निशिंग आइटम्स से आप अपने रूम को रोमांटिक थीम में डेकॉर करके अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं।

घर की टेबल्स को दें वेलेंटाइन थीम

घर की डिनर टेबल या बेडरूम के कार्नर टेबल को लव थीम से डेकॉर करें।इन्हें आप खूबसूरत एरोमेटिक कैंडिलस,लव मग्स और गिफ्ट्स थीम केक से डेकॉर करें। रेड फाइलड रैपड चॉक्लेटस को खूबसूरत ग्लास बाउल में रख के घर कि डिनर टेबल को प्यारभरा शानदार लुक दिया जा सकता है।

डिजाइनर गरिमा मिश्रा के अनुसार आप अपने बेडरूम को प्यार भरा सुहावना लुक देने के लिए  रूम के कर्टेन्स और बेडशीट को रेड साटन टेक्सटाइल से सुसज्जित करें। रूम के कुशन्स एंड पिलोस को बाजार में उपलब्ध वेलेंटाइन थीम के कवर्स से डेकॉर करें।

वेलेंटाइन स्पेशल रोमांटिक रोज़ फ्लॉवर थीम

आर्टिफिशयल रूम फ्रेशनर के बजाय रेड रोज़ के नेचुरल फ्रेगरेंस से अपने रूम को महकाएं। रेड रोज़ पेटल्स की सेज को रूम में बिछा कर रूम के बेड, कार्नर टेबल, फ्लोर को वेलेंटाइन थीम का रोमांटिक लुक दिया जा सकता है।

साल्ट लैंप

गरिमा मिश्रा बताती हैं, वेलेन्टाइन डे के स्पेशल डे में अपने घर के साउथईस्ट कार्नर को  साल्ट लैंप से डेकॉर करें।साल्ट लैंप आपके घर के फायर एलिमेंट को बैलेंस करती है।यह डेकॉर आईडिया जहां आपके रूम की सुन्दरता में इजाफा करेगा वही आपके आपसी सम्बन्धों में प्यार गरमजोशी को भी एनहान्स करेगा। वेलेंटाइन डे के स्पेशल डे में  आप अपने पार्टनर को साल्ट लैंप गिफ्ट भी कर सकते हैं।


लेख साभार:गरिमा मिश्रा(गरिमा मिश्रा,
(इंटीरियर डिज़ाइनर,वास्तु एक्सपर्ट, होम एनर्जीहीलर)