Uttarakhand Board Result 2017: घोषित हुए परिणाम, 10वीं में आयशा ने किया टॉप


परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।
बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाइस्कूल में 1,53,814 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,48,231 जबकि व्यक्तिगत 5583 थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 1,33,417 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,25,087 जबकि व्यक्तिगत 8330 परीक्षार्थी शामिल थे।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्क्रीन पर एक इन्फॉरमेशन बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको आपना अनुक्रमांक और नाम भरना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। ये रिजल्ट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही पर उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर भी करवा सकते हैं। इसके बाद आपको रिजल्ट की जानकारी मेल के जरिए उपलब्ध करा दी जाएगी। बोर्ड की ओर से भी छात्रों की मदद के लिए एक फोन नंबर 05947254275 की भी व्यवस्था की गई है।