Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तराखंड : 31 जुलाई को आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। आगामी 31 जुलाई को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय परीक्षा परिणामों की घोषणा करने वाले हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने गुरुवार को बताया कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कोरोना काल के कारण 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर किया जा रहा है।

कक्षा 9 के 75 प्रतिशत अंकों को आधार मानकर यह परिणाम बनाया जा रहा है। इसी प्रकार आंतरिक परीक्षाओं का 25 प्रतिशत अंक भी परीक्षाफल में जोड़ा जाएगा। इसी आधार पर दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों के परिणाम तैयार किए जा रहे हैं। 10वीं के परीक्षा परिणाम से 50 प्रतिशत अंक तथा 11वीं की परीक्षा से 40 प्रतिशत अंकों के साथ ही 12वीं के आतंरिक परीक्षा के 10 प्रतिशत अंक भी परीक्षाफल में जोड़े जाएंगे।

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 1,48,350 है जिसमें 76,995 बालक और 71,355 बालिकाएं हैं। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के छात्रों की संख्या 1,22,198 है जिसमें 59,835 बालक व 62,363 बालिकाएं हैं।