Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती कराया गया

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की सोमवार सुबह अचानक ही तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत को अचानक से ही सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं डॉक्टरों की टीम यहां अस्पताल में हरीश रावत के इलाज में लगी हुई है। उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी जरूरी जांचे की जा रही हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनके सीने में दर्द के पीछे का कारण क्या था और साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि उनकी तबीयत अभी कैसी है।

गौरतलब हो कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य राजनीति पार्टियां हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। चुनाव आयोग की ओर से दोनों ही राज्यों में चुनाव से संबंधित सभी तारीखों और कार्यक्रम का ऐलान किया जा चुका है। महाराष्ट्र में जहां 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, तो वहीं हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।