Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सत्रह संविदा चालक बर्खास्त

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) यात्रियों की सुरक्षा के ​लिए सभी बस चालकों का ‘ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट’ (सांस परीक्षण) करा रहा है। टेस्ट में सकारात्मक पाए जाने पर गुरूवार को सत्रह संविदा चालकों को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि एक​ नियमित चालक को निलंबित कर दिया गया है।

रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अन्जार ने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर के आदेश से सभी नियमित और अनुबन्धित चालकों का ‘ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट’ किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसकी निगरानी राजधानी के परिवहन निगम मुख्यालय से दैनिक प्रगति के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों में परिवहन निगम की 80 टीमों ने सभी मार्गों पर 3905 चालकों का ‘ब्रेथ एनालाईजर टेस्ट’ किया है। इसमें 1027 नियमित और 2878 संविदा चालकों का मशीन के जरिए टेस्ट किया गया है। टेस्ट में सिर्फ 18 चालक शराब के लिए सकारात्मक पाए गए और अन्य सभी नकारात्मक पाए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि शराब के लिए सकारात्मक पाए गए सत्रह संविदा चालकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि एक नियमित चालक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से परिवहन निगम के सभी बस स्टेशनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इससे बस चालकों और परिचालकों को जागरूक बनाया जा रहा है।