Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने बदलते मौसम का अलर्ट जारी किया है

बारिश का मौसम आ चुका है अब ,यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बदलते मौसम का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज से ही तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है। विभाग ने कल से प्रदेश के करीब 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान बताया है, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और इससे जुड़े इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में भारी बारिश से गर्मी से राहत के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल मानसून सोनभद्र में ही ठहरा हुआ है, उम्मीद है कि 28 जून तक पूरे यूपी में पहुंच जाएगा, ऐसे में मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के दौरान यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इस हफ्ते के अंत तक एक्यूआई संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।