Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी शनिवार को गाजियाबाद जिले के दौरे पर रहे

उत्तर प्रदेश: इस दौरान सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। हिंडन के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैशाली पीएसी वाहिनी में पहुंचने से पहले पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हुए गए।

वैशाली की 41 वीं वाहिनी पीएसी में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण के बाद सीएम योगी जल निगम गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद सीएम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन गए। गाजियाबाद के बाद सीएम योगी बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट एनसीआर में विकास की नई इबारत लिखेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर के नुमाईश मैदान स्थित निकुंज हॉल में जिले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट एनसीआर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा। कहा जाता है कि यदि एयरपोर्ट 55 किमी दूर भी तो भी विकास की गंगा बहती है, लेकिन यहां तो घर के आंगन में ही एयरपोर्ट बन रहा है।