Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कश्मीर मामले को लेकर अमेरिका ने फिर छेड़ा नया राग, धर्म के नाम पर की मध्यस्थता की पहल

न्यूयॉर्क। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। अमेरिका पहले भी जहां भारत के इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान के कहने पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुका है और उसे भारत से मुंह की खानी पड़ी थी। वहीं एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में मध्यस्थता की पेशकश की है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

ट्रंप ने इस बार धर्म का हवाला देते हुए मध्यस्थता करने की बात कही है। ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को विस्फोटकर बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष वह इस सप्ताह के अंत में इस मुद्दे को उठाएंगे। अमेरिका ने पीएम मोदी से कश्मीर में तनाव कम करने के लिए कदम उठाने के लिए अनुरोध किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा है, “कश्मीर बेहद जटिल जगह है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है।” उन्होंने कहा है कि मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर होगा, मैं वो करूंगा। गौरतलब हो कि इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से फोन पर बात की थी। इस दौरान कश्मीर पर भारत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर इमरान खान को एहतियात बरतने के लिए कहा गया था। ट्रंप ने मौजूदा हालात को मुश्किल बताया और दोनों पक्षों से संयम बरतने के कहा है।