Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिकी पुरुष बास्केटबॉल टीम ने लगातार चौथा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता

टोक्यो। अमेरिकी पुरुष बास्केटबॉल टीम ने शनिवार को यहां सैतामा सुपर एरिना में फ्रांस को 87-82 से हराकर लगातार चौथा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।

केविन ड्यूरेंट ने टीम यूएसए के लिए 29 अंक और 6 रिबाउंड के साथ सबसे ज्यादा अंक जोड़े, जबकि जैसन टैटम ने 7 रिबाउंड के साथ 19 अंक बनाए। फ्रांस के लिए इवान फोरनियर और रूडी गोबर्ट 16-16 अंकों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे।

पहले क्वार्टर में अमेरिका के खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और डूरेंट के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें 22-18 से बढ़त मिल गयी। दूसरे क्वार्टर में फ्रांस ने इवेन फॉरनियर और गुरेसछोन के नेतृत्व में थोड़ी बढ़त कम ज़रूर की लेकिन अमेरिका फिर भी पांच अंकों से आगे था। तीसरे क्वार्टर में भी टीम अमेरिका ने 27-24 से बढ़त ली लेकिन फ्रांस मैच में बना रहा।

चौथे क्वार्टर में फ्रांस ने हार नहीं मानी और लगातार अमेरिका पर दबाव बनाते रहे। जब मैच में सिर्फ 10 सेकंड बचे थे तो फ्रांस सिर्फ तीन अंक पीछे था लेकिन उन्होंने केविन डूरेंट पर एक फ़ाउल किया और उनके कप्तान ने फ्री थ्रो से कोई गलती नहीं की।

मैच में आठ सेकंड बचे थे और फ्रांस की टीम पांच अंक पीछे थे और इतना अमेरिका के लिए काफी था। फ्रांस के हाथ अंत में रजत पदक रहा और वह अपने पहले ओलंपिक पुरुष बास्केटबॉल स्वर्ण से वंचित रह गया।