Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमाल का है यूपी के इस दफ्तर का नजारा, यहां हेलमेट पहनकर काम करते हैं कर्मचारी

बांदा। क्या कभी आप अपने घर में हेलमेट पहरकर चलते हैं या फिर सड़क पर गाड़ी चलाने के बजाए किसी बिल्डिंग में भी हेलमेट पहनकर बैठते हैं। अगर नहीं तो आपको उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिजली विभाग के कर्मचारियों का यह अंदाज बेहद जुदा लगेगा और इन्हें देखकर आपको हंसी भी आएगी। दरअसल यहां पर पीलीकोठी पावर हाउस में बिजली कर्मचारी हेलमेट पहनकर दफ्तर के काम निपटाते हैं।

इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल जिस भवन में यहां के कर्मचारी बैठके हैं, वह बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। ऐसे में यहां लोग हमेशा मौत के साए में नौकरी करने को मजबूर हैं और प्रशासन की आंख ही नहीं खुल रही है। कर्मचारियों की मानें तो विभाग के अधिकारी इस ऑफिस में आते हैं, निरीक्षण करते हैं और चले जाते हैं लेकिन उसके बाद भी इस भवन के जीर्णोद्धार के बारे में कभी भी सोचा या कोई कदम नहीं उठाया गया।

यहां पर हर रोज सैकड़ों उपभोक्ता आते हैं। कुछ लोग तो इस जर्जर भवन की दशा के कारण चोटिल भी हो चुकके हैं। इसके बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। वहीं इस जर्जर भवन से खुद को बचाने के लिए विद्युत कर्मचारी भी हेलमेट पहनकर दफ्तर के अंदर काम करने को मजबूर हैं। उनको डर है कि कोई भी सीलिंग उनके ऊपर गिर सकती है। जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो सकता हैं या उनकी मौत हो सकती है।