Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र : एसटीएफ के दारोगा की किन्नर से हो गई शादी, राज खुलने पर मिल रही जान से मारने की धमकी

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामले ने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात दारोगा की शादी किन्नर से हो गई। इस बात की जानकारी जब एसटीएफ दारोगा को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद दारोगा ने कैंट थाने में किन्नर पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की एफआईआर दर्ज करवा दी है। कैंट थाना पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ससुराल में खुला राज, किन्नर के माता-पिता दे रहे धमकी

बेली अस्पताल के पास रहने वाले दारोगा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बच्चों के लालन-पालन के लिए उन्‍होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया था। दरोगा का आरोप है कि रानीगंज के एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई, जिसके बाद उसने करनपुर की लड़की के बारे में बताया और उसकी सगाई भी कराई। इसके बाद पांच अक्टूबर 2019 को प्रतापगढ़ बेल्हा मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई।

लड़की विदा होकर जब अपने ससुराल आई तो उसके किन्नर होने का पता चला। ऐसे में दारोगा के विरोध करने पर उसके माता-पिता ने जान से मारने की धमकी दी। दरोगा ने इसकी शिकायत एसएसपी से की और इस मामले में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।