Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘लूटकेस’ का यू पी पुलिस ने लिया सहारा, शेयर किया ट्रेलर…video

कल बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू की फिल्म ‘लुटकेस’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे अपने मज़ेदार और प्रफुल्लित करने वाले कांसेप्ट के लिए सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है और फ़िल्म के ट्रेलर द्वारा सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया गया है.

अब नतीजन प्रशंसक ट्रेलर को साझा कर और उस पर कमेंट कर फ़िल्म के प्रति अपना उत्साह व्यक्त कर रहे है और ट्रेलर द्वारा इस कदर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया गया है कि ‘यूपी पुलिस’ द्वारा भी ट्वीट कर लोगों से अज्ञात सूटकेस से सावधान रहने की हिदायत दी गई है. 

यूपी पुलिस ने हाल ही में लिखा है कि, “अज्ञात वस्तु जैसे बैग या ‘सूटकेस’ को कभी न छुएं. इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दें. ख़ास बात यह है कि इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस द्वारा लोगों को अंजान चीजों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

दरअसल, बात यह है कि कुणाल खेमू की यह फिल्म सूटकेस पर बेस्ड है, जो कि पूरा पैसों से भरा हुआ है. यह सूटकेस कुणाल खेमू के हाथ लग जाता है और वे इसमें ढेर सारे पैसे देखकर इसे अपने घर ले जाते हैं.

फिल्म के ट्रेलर की माने तो फिल्म की पूरी कहानी सूटकेस के इर्द-गिर्द ही घूमती हुई नजर आती है. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज भी नज़र आएंगे और इसे 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज किया जा रहा है.