Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी पुलिस के IG को शख्स ने दिया उनके जीवन का सर्वोत्तम प्रशस्ति पत्र, अधिकारी ने खुश होकर कहा…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी अक्सर ही अच्छा कार्य करने को लेकर सम्मानित किए जाते रहे हैं। फिर चाहे वह बड़े स्तर का हो या फिर छोटे स्तर पर किया गया कार्य हो। हालांकि इन अधिकारियों को अक्सर नेता या मंत्रियों द्वारा ही सम्मान प्रदान किया जाता है लेकिन आगरा रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ए सतीश गणेश को ऐसा पुरस्कार मिला है। जिसे शायह ही वह कभी भुला सकें।

दरअसल आईजी पुलिस सतीश गणेश जब हर रोज की तरह ही जब अपने मेल और पत्र चेक कर रहे थे, तो उन्हें एक लिफाफा मिला, जिस पर प्रशंसा प्रमाण पत्र लिखा था। इतना ही नहीं इस लिफाफे में 500 रुपए का चेक भी रखा हुआ था। यह पत्र उन्हें किसी पुलिस अधिकारी या फिर विभाग की ओर से नही बल्कि एक साधारण इंसान की ओर से भेजा गया है।

यह पत्र मिलने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है। दरअसल एटा के रहने वाले विजय पाल सिंह ने पत्र में आईजी के काम करने के तरीके की तारीफ की है। इतना ही नहीं सिंह ने एक घटना का जिक्र भी उस पत्र में किया है। सिंह ने कहा, ‘अक्सर पुलिसकर्मी गरीब परिवारों की एफआईआर दर्ज करने में झिझकते हैं और उनका अपमान करतेहैं लेकिन मैं आपके काम करने के तरीके से बहुत खुश हूं, इसलिए मैं एक 500 रुपए का चेक इस पत्र के साथ प्रशंसा के रूप में रख रहा हूं।’

वहीं इस प्रशस्ति पत्र को पाकर सतीश गणेश भी काफी खुश हैं, उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशस्ति पत्र है, जिसे कोई भी पुलिस अधिकारी हासिल करना चाहता है। इसकी कीमत सोने से भी ज्यादा है। 23 साल के पुलिस करियर में मैंने कई मेडल, अवार्ड और प्रशस्ति पत्र हासिल किए लेकिन यह सर्वोत्तम है।