Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र : आबकारी विभाग ने डेढ़ माह में की 49033 छापेमारी, 4980 मुकदमे दर्ज

 

 

लखनऊ। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में चलाए गए व्यापक अभियान के तहत बीते डेढ़ माह के दौरान कुल 49033 छापे मारे और 4980 अभियोग पंजीकृत किए।

प्रमुख सचिव आबकारी विभाग संजय आर. भूसरेड्डी ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान कुल 105714 लीटर अवैध कच्ची शराब, 43768 लीटर अवैध देशी शराब, 96241 लीटरअवैध विदेशी मदिरा सहित कुल 245723 लीटरअवैध मदिरा विभाग द्वारा जब्त की गई। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से 15 अगस्त 2019 की अवधि में अवैध मदिरा के परिवहन में संलिप्त 228 वाहन जब्त किए गए। कुल 4980 पंजीकृत अभियोगों में 1790 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिनमें से 476 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्रमुख सचिव ने बताया कि अभियान अवधि में 10 जनपदों में सर्वाधिक अभियोग के मामले दर्ज किए गए। इन जनपदों में रामपुर में 265, खीरी में 209, हरदोई में 159, इलाहाबाद में 154, गाजियाबाद में 149, रायबरेली में 138, सीतापुर में 132, सहारनपुर में 125, लखनऊ में 122 तथा बरेली में 112 अभियोग दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए शराब की दृष्टि से आगरा जनपद में सबसे अधिक 24906 लीटर तथा प्रयागराज में 23931 ली0 अवैध शराब जब्त की गई।

प्रमुख सचिव ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रवर्तन कार्यवाही प्रभावी रूप से निरंतर जारी रखी जाए। उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के प्रचलन की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।