Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी : ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग, पांच जिंदा जले

 

 

 

एटा। एटा-अलीगंज मार्ग पर शनिवार सुबह कार सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए।  मृतकों में दो बच्चे हैं। एक किशोरी घायल है, जिसे उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया।

 

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे एटा की ओर से जा रहे सीमेंट लदे  ट्रक से एक स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई। इसकी वजह से कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। इस बीच किसी प्रकार कार का एक दरवाजा खुल गया। इससे कार में सवार वर्षा (15) पुत्री सुनील कुमार छिटककर दूर जा गिरी और वह घायल हो गई, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हादसा कार ने ट्रक को ओवरटेक करने के चलते हुआ है।

पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाए गए शवों में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों के हैं । हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सभी लोग कहां के रहने वाले हैं। कुछ लोगों इन्हें सुनील कुमार (35) पुत्र सिपाहीराम निवासी तमरौरा, थाना नयागांव एटा का निवासी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि सभी शवों को कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टर्माटम के लिए भेजा दिया गया है। फिलहाल शवों के विस्तृत शिनाख्त की प्रतीक्षा की जा रही है।