Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी बोर्ड : 15 दिसम्बर से होंगी इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

 

 

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ.प्र प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2020 के इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरे प्रदेश में 15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक दो चरणों में होंगी।

यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल में 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। द्वितीय चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ तथा गोरखपुर मण्डल में 30 दिसम्बर से 13 जनवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आन्तरिक परीक्षक द्वारा तथा 50 प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा दिए जायेंगे।

इसी प्रकार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे, उन विद्यालयों से संबंधित विषयों के अध्यापक द्वारा 50 प्रतिशत अंक आन्तरिक मूल्यांकन व्यवस्था के अंतर्गत प्रदान किये जायेंगे, शेष 50 प्रतिशत वाह्य परीक्षक द्वारा दिए जायेंगे। उक्त परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में प्रधानाचार्यों द्वारा सम्पादित कराई जाएंगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर संपादित करायी जाएंगी।