Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UP Board Exams 2022 : 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरु कर दी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक। ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही परीक्षाओं (UP Board Exam 2022) के दौरान COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं तो अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने केन्द्रों का निरीक्षण किया और बच्चों को फूल देकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला से गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सेंटर्स का निरीक्षण किया। लखनऊ में वह टीम के साथ कई सेंटर्स पर गईं। जुबली इंटर कॉलेज में भी उन्होंने व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को फूल देकर उनका हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने बोर्ड के सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्यारे विद्यार्थियों यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरम्भ हो गई हैं। सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या
2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र रजिस्टर्ड हैं। वहीं, 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। छात्र-छात्राओं को मिलाकर हाईस्कूल में कुल 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इंटरमीडिएट में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र, जबकि 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। दोनों को मिलाकर इंटरमीडिएट में कुल 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 92 हजार 589 परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ है।

हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे

सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर के माध्यम से मानिटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगाए गए हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। 12 अप्रैल तक होने वाली इस परीक्षाओं में नकल रोकने के कड़े इंतजाम भी है।

बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार साफ्टवेयर के माध्यम से केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता व शुचिता बनी रहे। कुल 1,37,084 परीक्षा कक्षों में 2,74,168 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें 50 प्रतिशत वाह्य कक्ष निरीक्षक हैं।