UPचुनाव 2017: आखिर यूपी चुनाव से क्यों गायब हैं स्मृति इरानी?

X
Pradesh Jagran17 Feb 2017 6:15 AM GMT

क्या मंत्रालय बदलने के बाद उनका कद घटा दिया गया है या कोई और वजह है? पिछले एक महीने के दौरान वे केवल एक बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर गईं और वह भी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वापस लौट आईं। पांच फरवरी को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश जरूर की।
उन्होंने मायावती, राहुल गांधी और अखिलेश यादव से इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करने को कहा। स्मृति न सिर्फ एक स्टार प्रचारक हैं बल्कि अच्छी वक्ता भी हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से भी वे काफी लोकप्रिय हैं। वे 1998 में मिस इंडिया के फाइनल में पहुँची, लेकिन जीत नहीं पाईं।
Next Story