Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित युवती के पिता ने कहा- बेटी का शव गंगा में प्रवाहित करने की बजाय दफनाएंगे

 

उन्नाव। गंभीर रूप से झुलसी दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत की खबर जैसे ही यहां गांव में पहुंची, हर तरफ मातम छा गया। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए आस-पास के लोग भी पहुंचने लगे। उधर कोई बवाल न हो, इसके लिए एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर, पिता व भाई ने शव नदी में बहाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि बेटी को दफनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने कब्रिस्तान में चिह्नित स्थान पर कब्र खोदने की तैयारी शुरू कर दी है।

मौत की सूचना मिलते ही गांव और आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परिवार से मिलने के लिए आने वाले हर शख्स से पुलिस पूछताछ करने के बाद ही घर में जाने दे रही है। पुलिस गांव के दूसरे घरों पर भी कड़ी नजर रख रही है। शनिवार भोर पहर से गांव में बारासगवर, बीघापुर और अचलगंज थानों का फोर्स पहुंच गया। एसडीएम बीघापुर के साथ सीओ सुबह ही गांव पहुंच गए और परिवार से बात करने के साथ दोनों ने सुरक्षा बंदोबस्त भी देखे।

पीड़ित युवती के गांव के पड़ोस के गांव में परिवार की पैतृक जमीन पर शव को दफनाया जाएगा। पीड़ित युवती के पिता से बातचीत के बाद तहसील प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। बहन की मौत के बाद भाई ने कहा है कि बहन को हमने वादा किया था कि उसे बचा लेंगे लेकिन नहीं बचा पाये। अपनी बहन के शव को न गंगा में बहाएंगे और न ही आग के हवाले करेंगे। उसको धरती मां की गोद में दफन करेंगे। उसकी पहले ही अग्निपरीक्षा हो चुकी है,  इसलिए उसका शव दफन कर धरती मां की गोद मे सुलाएंगे।