Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय टीम को शिखर धवन  की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज

भारतीय टीम को शिखर धवन  की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इनमें स्टार हार्दिक पांड्या, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वेस्टइंडीज टूर पर हार्दिक पांड्या की जगह एक स्टार ऑलराउंडर ले सकता है। ये प्लेयर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर है। भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं।शार्दुल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। वह तेजी से रन बनाते हैं। शार्दुल के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें।

शार्दुल ठाकुर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक है और वह काफी किफायती साबित होते हैं। जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है वह शार्दुल ठाकुर का नंबर घुमा देते हैं। शार्दुल घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं। अगर वेस्टइंडीज दौरे पर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है।