Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था

अभियान के अंत खिताब जीतकर किया फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था, यही कारण रहा कि फाइनल में गुजरात ने बेहद ही आसानी के साथ राजस्थान को हरा दिया, फाइनल मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे और बल्ले और गेंद से कमाल का परफॉर्मेंस को गुजरात के लिए जीत की नींव रखी, हार्दिक ने पहले तो 3 विकेट निकाले और बैटिंग में 34 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। इसके बाद बाकी का काम शुबमन गिल और डेविड मिलर ने किया। बता दें कि गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई।

जिसके बाद पूरा स्टेडियम गुजरात-गुजरात, हार्दिक-हार्दिक के नारे से गुंज उठा, इतना ही नहीं कप्तान हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा दौड़कर मैदान पर आई और अपने पति पंड्या को गले से लगा दिया। नताशा इस मौके पर काफी भावुक भी नजर आईं और काफी समय कर हार्दिक को गले से लगाकर रखा,  हार्दिक की बीवी इस पूरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने आई थी और दर्शक दीर्घा से चीयर करते दिखीं थी, पूरे सीजन में हार्दिक को नताशा का भरपूर सपोर्ट मिला। मैच में हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया, जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला, टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया।