Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश के लिए हो गया कुर्बान, यूक्रेन के ‘घोस्ट ऑफ कीव’ की मौत : उड़ाये थे 40 रूसी फाइटर विमान

यूक्रेन का वो लड़ाकू पायलट, जिसमें युद्ध में रूसी वायुसेना के छक्के छुड़ा दिए थे और रूसी एयरफोर्स के विमानों के लिए काल बन गया ,अपने देश के लिए वायुसेना कुर्बान हो गया। यूक्रेन के इस पायलट ने युद्ध शुरू होने पर ही ऐसी तबाही मचानी शुरू कर दी थी, कि उसे यूक्रेन की सरकार ने ‘घोस्ट ऑफ कीव’ की उपाधि दे दी।

यूक्रेन के बहादुर फाइटर पायलट, जो पिछले दो महीने से लगातार रूसी एयरफोर्स को टक्कर दे रहा था और जिसे ‘घोस्ट ऑफ कीव’ के नाम से जाना जाता था, और कथित तौर पर जिसने 40 से ज्यादा रूसी विमानों को मार गिराया था,स्टीफन उस वक्त मारे गये, जब वो मिग-29 उड़ा रहे थे और दुश्मन का एक गोला उनके विमान से टकरा गया। स्टीफन ताराबल्का ने जब युद्ध शुरू होने के पहले ही दिन रूस के 6 फायटर जेट्स को मार गिराया था, उसके बाद उन्हें यूक्रेनी सेना की तरफ से ‘गार्डियन एंजल’ का खिताब दिया गया था, रूस के जनरल स्टाफ ने भी मिग-29 के कॉकपिट में बैठे अपने फायटर पायलट की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है।

‘घोस्ट ऑफ कीव’ के नाम से मशहूर हो चुके मेजर स्टीफन ताराबल्का MiG-29 Fulcrum विमान उड़ाते थे और अपने इसी पुराने फाइटर विमान के जरिए वो रूसी विमानों पर कहर बनकर बरस रहे थे। उन्होंने रूस के बेहद खतरनाक माने जाने वाले एसयू-35 फाइटर जेट को भी मार गिराया था। जो काफी खतरनाक माना जाता है। इसीलिए उन्हें ‘घोस्ट ऑफ कीव’ का उपमान दिया गया था और दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहली बार किसी पायलट को ‘घोस्ट ऑफ कीव’ का उपनाम दिया गया था।

युद्ध के शुरूआती दिनों में ही ‘घोस्ट ऑफ कीव’ के नाम से प्रसिद्ध हो चुके अज्ञात पायलट को लेकर कई वीडियो वायरल किए जा रहे थे, जिनमें से ज्यादातर वीडियो फर्जी थे। एक वीडियो में दावा किया गया था कि, ‘घोस्ट ऑफ कीव’ ने एक साथ 6 रूसी विमानों को मार गिराया है और वो रूसी सैनिकों पर मौत बनकर बरस रहा है। उस वक्त किसी को पता नहीं था, कि आखिर ‘घोस्ट ऑफ कीव’ कौन है, क्या वो असली भूत है या फिर वो कहां का रहने वाला है, लेकिन कुछ दिनों के बाद दावे किए जाने लगे, कि ‘घोस्ट ऑफ कीव’ कुछ और नहीं, बल्कि यूक्रेन का एक बहादुर पायलट था, जो रूसी सैनिकों पर मौत बनकर बरस रहा था। स्टीफन ताराबल्का यूक्रेनी एयरफोर्स में मेजर थे और मरनोपरांत उन्हें यूक्रेन का सबसे बड़ा सैन्य सम्मान ऑर्डर ऑफ द गोल्डन स्टार, यूक्रेन के हीरो के खिताब से सम्मानित किया है।