Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अयोध्या : उद्धव ठाकरे ने भरी हुंकार, कहा- श्रेय नहीं, मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर माहौल एक बार फिर से गरम होता जा रहा है। हजारों शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच चुका है। सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही नारा है, अबकी बार राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्म संसद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे।

उद्धव अपनी पत्नी रश्मी और बेटे के साथ आशीर्वाद और सम्मान समारोह में पहुंचे हैं। इस दौरान ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोला। ठाकरे ने कहा, हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं, हमें राम मंदिर बनाने की तारीख चाहिए।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां चार साल से सो रहे कुम्भकरण को जगाने आया हूं। सब मिलकर मंदिर बनाएंगे तो जल्द पूरा हो जाएगा। यदि कोई मंदिर बना सकता है तो वह श्रेय भी ले सकता है। उद्धव ने कहा कि हमें मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। बाकी बातें बाद में होती रहेंगी।

उद्धव ने कहा, हर हिन्दू की यही इच्छा है कि मंदिर जल्द से जल्द बने, यदि आप (मोदी) राम मंदिर पर अध्यादेश लाने जा रहे हैं, तो शिवसेना निश्चित रूप से समर्थन देगी।’ इससे पहले उद्धव ने हनुमान गढ़ी के महंत संतोष वैदिक 108 ब्राह्मणों के साथ गौरी-गणेश की पूजा की। इस पूजा में उद्धव का परिवार भी शामिल हुआ। विहिप कैंप के संत और मंदिर न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी शिवसेना के कार्यक्रम में पहुंचे।

हिंदी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। केंद्र की मजबूत मोदी सरकार राम मंदिर पर कानून लाए। अब राम मंदिर पर हिंदू चुप नहीं रहेगा। राम मंदिर बनने के बाद मैं राम भक्त की तरह दर्शन करने आऊंगा। उद्धव ने मोदी सरकार से पूछा, राम मंदिर के लिए और कितने साल इन्तजार करेंगे? हम जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं। हजारों शिवसैनिक अयोध्या आए हैं। यहां मुझको साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।