Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ दो दिवसीय ईएनटी हियरिंग एड नि:शुल्क कैंप – पहले दिन 255 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच — 129 के ऑडियोमेट्री टेस्ट व 6 मरीजों के हुए हियरिंग एड ट्रायल टेस्ट फ्री

सिरसा।।।।( सतीश बंसल ) शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को दो दिवसीय ईएनटी हियरिंग एड नि:शुल्क शिविर शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ अस्पताल प्रबंधन व कैंप में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर किया। शिविर में पहले दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 255 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। साथ में 129 मरीजों के ऑडियोमेट्री टेस्ट व 6 मरीजों के हियरिंग एड ट्रायल फ्री किए गए। ऑडियोमेट्री टेस्ट व्यक्ति की सुनने की क्षमता को जानने के लिए किया जाने वाला हियरिंग टेस्ट है। इससे आवाज की तीव्रता का पता लगाते हैं। मेडिकली इसे प्योर टोन ऑडियोमेट्री कहते हैं। जबकि हियरिंग एड ट्रायल में सुनने की क्षमता में कमी के बारे में जानकारी मिलती है। शिविर में ईएनटी सर्जन डा. हिमांशु द्वारा संबंधित मरीजों की जांच की जा रही है। वहीं ऑडियोलॉजिस्ट शिवानी वर्मा, एसएम ऋषि मिश्रा, स्पीच थैरेपिस्ट संजय मोंगा, मानव मेहता, विनोद कंबोज द्वारा अलग-अलग टेस्ट किए जा रहे है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल का पेरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है।

बता दें कि 31 अगस्त बुधवार तक चलने वाले इस शिविर में कान की सुनने की समस्या से संबंधित बीमारी का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा है। इसके अलावा कैंप में कान की सुनने की जांच, स्पीच थैरपी, हियरिंग एंड टेस्टिंग व कॉक्लीयर इंप्लांट (मशीन) परामर्श आदि की सेवाएं नि:शुल्क दी जा रही है। कैंप के दौरान सभी तरह की मशीनों पर भी 30 प्रतिशत की छूट भी गई है।

ंसिरसा, 31 अगस्त