Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चोरी करते पकड़े गए दो बदमाशों की ग्रामीणों की पिटाई से मौत

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात करीब 5 बदमाश चोरी के इरादे से एक घर में घुस गए। जगहर होने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की ग्रामीणों में जबरदस्त पिटाई की, जिससे दोनों बदमाशों की की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य बदमाश करीब डेढ़ लाख का माल और जेवर लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 1 बजे थाना ईसानगर के गांव टपरा मजरा बेलागढी निवासी किशोरी लाल के घर में चोरी की इरादे से 5 बदमाश घुस गए। बदमाशों ने बक्सों का ताला तोड़ा तो आहट से घर के लोग जाग गए। घर के लोगों के जागने की आवाज सुनकर बदमाश भागने लगे। इसी दौरान दो बदमाशों को घरवालों के शोरगुल के बाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने अपनी पहचान ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के निवासी रईस और साबिर के रूप में दी। दोनों पकड़े गए बदमाशों की पिटाई से मौत हो गई है। इन बदमाशों के पास से  एक नाजायज तमंचा भी बरामद हुआ है। वहीं किशोरीलाल ने बताया कि जो तीन बदमाश भाग निकले, वह करीब पचास हजार की नगदी व एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए हैं। मामले की जानकारी जब ईसानगर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद सोमवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खीरी पूनम खुद मौके पर पहुंची और अधिनस्थों को मामले के तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही।