Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुहासों हो या स्किन की कोई और प्रॉबलम, तुलसी दिलाती है हर समस्या से छुटकारा

तुलसी का काढ़ा पीने से खांसी, सर्दी-जुकाम, सिर दर्द, तनाव आदि समस्याएं दूर होती हैं. तुलसी अनेक कामों में लाभ देती है. इसका उपयोग हम किसी भी औषधि के रूप में कर सकते हैं.

लेकन आपको  बता दें, ये आपकी स्किन के लिए लाभकारी है. यह त्वचा को साफ करती है. जानें, किस तरह तुलसी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है.

मुंहासे करे दूर

नियमित रूप से तुलसी की पत्तियों का सेवन करने से खून साफ होता है, जिससे मुंहासों से निजात मिल जाती है. यदि आपकी त्वचा पर दाने या मुंहासे हैं तब आप तुलसी के पत्तों से बना हुआ फेस पैक जिसमें गुलाब जल, चन्दन और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. ऐसा करने से आपके मुंहासे कम हो जाएंगे.

दाग-धब्बों को करे कम

तुलसी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. तुलसी की पत्तियों को पीस कर, उसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने के बाद चेहरा पानी से धो लें.

एंटी एजिंग

तुलसी में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा पर झुर्रियां नहीं आने देती है. तुलसी का प्रयोग नियमित रूप से करने से त्वचा पर कसाव आता है, जिससे आप जवां दिखाई देती हैं.

त्वचा के संक्रमण से बचाए

तुलसी एक ऐसी औषधि है, जो त्वचा के संक्रमण का उपचार करती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए तुलसी की पत्तियों को सरसों के तेल में तब तक उबालें, जब तक इनका रंग गहरा न हो जाए. इस तेल को छानकर संक्रमित वाले हिस्से पर लगाएं. इससे संक्रमण कम होता है.