Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरस्वती कॉलोनी में तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी ने खोले दो सिलाई सेंटर

सिरसा। (सतीश बंसल) तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी के 16 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो नए सिलाई सेंटर सरस्वती
कॉलोनी में खोले गए। इन सेंटरों का शुभारंभ सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने अपने कर कमलों से किया।
इन सेंटरों पर मीनू सोनी महिलाओं व लड़कियों को प्रशिक्षण देंगी। तृप्ता चिटकारा ने बताया कि तृप्ता वेल्फेयर
सोसायटी ने पिछले 16 सालों में सिरसा में करीबन एक हजार के करीब सिलाई व ब्यूटी पॉर्लर सेंटर खोले गए।
इनमें 500 सेंटर गोबिंद कांडा ने सोसायटी को दिए थे, जबकि 500 सेंटर तृप्ता वेल्फेयर सोयायटी की ओर से खोले
गए हंै। इन सेंटरों पर हजारों लड़कियों व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर
महिलाएं व लड़कियां अपना स्वरोजगार चलाकर परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर रही है। इसके

अलावा सोसायटी की ओर से सामाजिक कार्य जिनमें पेंशन बनवाना, राशन कार्ड बनवाने जैसे कार्य निष्काम
भावना से किए हंै। सोसायटी की ओर लोहड़ी, दीवाली व महिला दिवस के मौके पर सैकड़ों महिलाओं को
सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि गरीब लड़कियों की शादी में हर संभव मदद की जा रही है। प्रधान
तृप्ता चिटकारा ने कहा कि सोसायटी के साथ जुड़े सदस्यों ने उनका हर कार्य में साथ दिया, जिसके लिए वे उनका
आभार व्यक्त करती हंै और उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी प्रकार सोसायटी का सहयोग करते रहेंगे। इस मौके
पर हर्षा, रीतू सोनी, नंदिनी, रानी कंबोज, आरती, नीरू, कशिका, गौरी, संतोष सहित अन्य उपस्थित थीं।