Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सड़क पर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। रुड़की में गंगनहर क्षेत्र की एक महिला ने तीन तलाक देने और ससुराल के अन्य सदस्यों पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक महिला का निकाह दिसम्बर 2009 में बिलाल निवासी सहारनपुर से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग बढ़ने लगी। इसके बाद महिला को बेटी हो जाने के कारण परेशानी और बढ़ गई। पति ने उसका अप्राकृतिक यौन शोषण किया। इसके बाद महिला ने पति बिलाल की शिकायत सास, जेठ और पति के मामा से की। शिकायत समझने के बाद पीड़िता को आश्वासन दिया गया कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी पति बिलाल के नहीं समझने के बाद महिला ने मायके पक्ष को शिकायत की। साथ ही 10 दिसंबर 2019 को महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद पति पर दबाव बनने कारण सुला कर लिया गया और उसे अपने साथ ससुराल रवाना कर दिया गया।

अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 24 जुलाई को पति बिलाल, जेठ गुलफाम और सास ने कहा कि पति की तबीयत खराब है। पति से मिलने के बहाने ससुराल पक्ष के लोग उसे कार में बैठाकर ले गए। भगवानपुर से बिलाल के मामा इमरान भी साथ में कार में सवार हो गए। कलियर बाईपास के पास कार रोकी तभी अचानक बिलाल सामने आ गया। बिलाल ने सड़क पर ही तीन तलाक दे डाला और मौके से अपने परिजनों को साथ कार लेकर चला गया।

गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया की पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।