Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तिरुपति मंदिर खुलते ही हुई जबरदस्त कमाई, एक ही दिन में आया इतने का दान

भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल चुका है। जिसका असर भी दिखने लगा है। दरअसल मंदिर खुलने के पहले ही दिन यानी सोमवार को हुंडी संग्रह के जरिए मंदिर ने जबरदस्त कमाई की है। लगभग 83 दिनों के लॉकडाउन के बाद मंदिर को 8 जून को श्रद्धालुओं के दर्शानर्थ के लिए खोला गया था।

मंदिर ने इस दौरान हुंडी संग्रह के तौर पर 25.7 लाख रुपए प्राप्त किए हैं। दरअसल शुरुआती दिनों में केवल यहां के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति थी, जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को 11 जून से खोला जाएगा।

इसके बाद सभी लोग भगवान बालाजी के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले सवेरे 8 बजे से टिकट की बिक्री सारे राज्य के काउंटर पर चालू की गई थी, 11 जून के टिकट कुछ ही देर में बिक गए थे, जिसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने 12 जून के टिकट भी बेचने का फैसला किया था।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंगलवार तक लगभग 9 हजार टिकट बिक चुके हैं। हालांकि मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और कतार में लगने से पहले सैनिटाइज भी करना होगा। टीटीडी ने मंदिर परिसर को स्पर्श मुक्त परिसर में बदल दिया है।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि जब तीर्थयात्री दर्शन के लिए लाइनों में लगेंगे, तो उन्हें किसी भी चीज के लिए कहीं भी छूने की जरूरत नहीं होगी। भक्तों को दर्शन लाइनों में कम से कम 5-6 फीट का अंतर बनाए रखना होगा। मंदिर खुलने के बाद बाद की कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिनमें भक्त तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने बाल दान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।