Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रामनगर में पन्द्रह दिनों से नहीं बदला गया जला ट्रांसफार्मर, आक्रोश

 

बलरामपुर। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में तकरीबन 15 दिनों से बिजली नहीं आ रही है। तब से ग्रामीण भीषण गर्मी व अंधेरे में जिंदगी गुजारने को विवश हैं। ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रामनगर गांव में लगा ट्रांसफार्मर पन्द्रह दिन पहले फुंक गया था। जिसके बाद से लगातार पचपेड़वा बिजली घर के जेई से शिकायत की गई लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। फलस्वरूप पन्द्रह दिनों से भीषण गर्मी में गांव की चार हजार आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है।

ग्राम प्रधान घिराऊ प्रसाद ने बताया कि जेई को कई बार लिखित व मौखिक सूचना दी गई। बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं, गांव के रहने वाले राम कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, सर्वेश शुक्ला इकबाल और बुद्धराम ने कहा कि यदि 24 घंटे में आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की तो ​बिजली घर का घेराव किया जाएगा।

अधिषासी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि मामले पर तत्काल जेई से जानकारी लेकर समस्या का निदान कराया जायेगा।