Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Tokyo Olympic : मैरीकॉम की शानदार जीत से शुरुआत, हर्नांडिज गार्सिया को चटायी धूल

टोक्यो। टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 का आज तीसरा दिन है। भारत के लिए आज बैडमिन्टन, बॉक्सिंग और नौकायन और से खुशखबरी आई। भारतीय दिग्गज महिला बॉक्सर एमसी मेरीकॉम, स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही अर्जुन लाल और अरविंद नौका रेस में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, टेनिस में भारत को निराशा हाथ लगी है। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला डबल्स से बाहर हो गई है।

मैरीकॉम की शानदार जीत

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ‘सुपर मॉम’ के नाम से फेमस मेरीकॉम ने शानदार खेल दिखाया है। 38 वर्षीय इस बॉक्सर ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीत लिया है। 51 किलो भारवर्ग में अपने पहले मैच में विरोधी बॉक्सर डाोमिनिक रिपब्लिक की हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से धूल चटा दी। विरोधी मुक्केबाज ने भी काफी दम दिखाया मगर मैरीकाॅम के अनुभव के सामने टिक नहीं पायी। मैरीकॉम अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं। शानदार शुरुआत के बाद अब उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को

राउंड 32 के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा। वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी।

जीत के साथ पीवी सिंधु की शुरुआत

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने रविवार को पहले दौर के मुकाबले में यहां मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट 2 में ग्रुप जे मैच में इजरायल की केन्सिया पोलिकारपोवा को सीधे सेटों में हरा दिया। सिंधू ने पोलिकारपोवा को 28 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-10 से हराया।

रोइंग–अर्जुन लाल और अरविंद सेमीफाइनल में

अरविंद सिंह और अर्जुन लाल लाइटवेट मेंस डबल्स स्कल के रेपेचेज राउंड में 6:51:36 के टायमिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

महिला निशानेबाजों ने किया निराश

भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.