Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज होगी बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म व आतंकी पर शांति रक्षक की जीत

लखीमपुर खीरी। दशहरा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अधर्म और आतंक का बुत पूरे गुरूर व अपने परिवार के साथ मेला मैदान पर खड़ा है। आज वध के साथ ही रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। अभी से लोगों में रावण वध को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

152 साल से रामलीला का आयोजन हो रहा है। इतना समय बीतने के बावजूद रावण वध देखने की लालसा लोगों में आज भी खत्म नहीं हुई है। रविवार की देर शाम को रावण का बुत खड़ा किया जा चुका था। तो देर रात से ही लोग रावण के पुतले को देखते नजर आये। सोमवार की सुबह रावण पूरी तरह से तैयार होकर खड़ा हो चुका था। नीचे आदम कद में रावण के भाई कुंभकरण, अहिरावण व पुत्र मेघनाद का बुत भी जलाये जाने को खड़ा किया गया था।

रामलीला भी धीरे-धीरे रावण वध तक पहुच जाती है

सफल व सुरक्षित आयोजन को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ के मद्देनजर रूट डाइवर्जन का खाका भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही माहर्रम को देखते हुये दोनों आयोजन सफल बनाने के लिये प्रशासन पूरी गंभीरता दिखा रहा है। एक वक्त था जब रावण में करीब पचास फुट का रावण खड़ा किया जाता था। कई किमी दूर से ही रावण नजर आने लगता था। मगर निरंतर बढ़ती महंगाई के साथ कद घटता गया। आज कद 15-20 फुट तक ही रह गया है। यही नहीं वह पहले से अब कमजोर भी नजर आ रहा है।

वहीं साथ खड़े बुत भी रावण कुटुम्ब की बजाय कुपोषित परिवार की मिशाल पेश कर रहे हैं। इतने कमजोर और कुपोषित परिवार का वध देखने लोगों को द्रवित भी कर सकता है