Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विधानसभा चुनाव को लेकर आज रहेगी सियासी सरगर्मी सलमान खुर्शीद, अनुप्रिया पटेल सहित कई नेता रहेंगे प्रयागराज में

बीजेपी से लेकर कांग्रेस सहित तमाम छोटी पार्टियों के कद्दावर नेता शहर में है और भी अपनी रणनीतियों को साधने के लिए सियासी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

विधानसभा चुनाव होने को भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं आज कुछ ऐसा ही माहौल बना रहेगा।

कांग्रेस घोषणा पत्र निर्माण कमेटी का गठन करके विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है, अचानक इस कमेटी का कार्यक्रम प्रयागराज में तय कर दिया गया, इस कार्यक्रम में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पीएल पुनिया राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीनेत सहित कई बड़े नेता जहां शहर में रहेंगे।

वे यहां पर न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों से भी मुलाकात कर आगामी चुनाव की रणनीतियों को तय करेंगे।

सलमान खुर्शीद बमरोली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे दारागंज घाट पर जाएंगे, वहां वह निषाद उसे पंडो से हॉट सागर पेशा से जुड़े लोगों से बात करेंगे।

इसके बाद समाज के दूसरे तबको जैसे वकील किसानों व्यापारियों ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ वार्ता करेंगे, इस बातचीत के जरिए ही वे जनता का नब्ज़ टटोलेंगे और उसी के आधार पर अपनी सियासी समीकरण को आगे बढ़ाएंगे।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी शनिवार को पार्टी के नेता सतीश मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्र की अगुवाई में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया है, बसपा प्रमुख का मकसद सवर्णों के साथ समाज के पढ़े-लिखे तबकों को साथ लाना है जिससे कि बसपा नहीं सियासी समीकरण बना सकें।

उधर आप सांसद संजय सिंह भी शनिवार को शहर में हैं, वे अपनी सभा करेली में करेंगे और बहुत से लोगों को सदस्यता दिलाएंगे।

अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल भी शहर में ही हैं, उनको कोई बड़ा कार्यक्रम हालांकि नहीं है, लेकिन पार्टी के नेताओं के मुताबिक वह सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी।

इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया और बिहार सरकार मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी भी होंगे। उनका आगामी चुनावों के मद्देनजर निषाद समाज के लोगों को साधेंगे। इन सबके इतर केंद्र और राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं का जमावड़ा है। वे भी अपने-अपने तरीके से चुनावी रूझान को समझने के लिए आए हैं। इससे शनिवार का दिन सियासी समीकरणों के बीच बीतेगा।