Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गर्भावस्था के दौरान पत्नी को खुश रखने के लिए ​करने चाहिए ये काम news in hindi

[ad_1]

प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला जितना ज्यादा खुश रहती है, उतना ही हेल्दी और खुशमिजाज उसका बच्चा होता है क्योंकि महिला की हर एक्टिविटी का असर उसके बच्चे पर पड़ता है. लेकिन इस पीरियड में हर वक्त खुश रह पाना इतना आसान नहीं होता क्योंकि महिला को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. हार्मोनल बदलाव की वजह से कई बार मूड स्विंग्स और स्ट्रेस वगैरह हो जाता है. इसके अलावा अपनी डिलीवरी, बढ़ते वजन और गर्भस्थ शिशु के स्वस्थ रहने की चिंता भी उसे परेशान करती है. ऐसे में यदि महिला का पति चाहे तो उसके मूड को बेहतर बना सकता है.  

क्रिएटिव बनें

आप अपनी क्रिएटिविटी से पत्नी को काफी खुश रख सकते हैं. अगर आपको लिखने का शौक है तो पत्नी के लिए कुछ स्पेशल लिखें और उसे सुनाएं. इसके अलावा आप को सॉन्ग भी उसके लिए गुनगुना सकते हैं. ऐसे पल न सिर्फ खुशी देते हैं, बल्कि आपके बॉन्ड को भी बेहतर बनाते हैं.

स्पेशल फील कराएं

प्रेगनेंसी के समय आपकी पत्नी कई तरह की समस्याओं से गुजर रही होती है. ऐसे में आप अगर उसे स्पेशल फील कराएंगे तो वो भी इस समय को एन्जॉय करने की कोशिश करेगी. आप अपनी पत्नी के लिए कभी चाय या डिनर में उसके लिए कुछ खास बना सकते हैं. आपकी ये चीजें उसे महसूस कराएंगी कि आप उसे कितना प्यार करते हैं.

अटेंशन दें

ये समय पत्नी को अटेंशन देने का होता है. इसलिए उसका खास खयाल रखें. अपने व्यवहार में उसके प्रति केयर को जाहिर करें और उसकी खास इच्छाओं को पूरा करें. अगर उसके शरीर में कोई दिक्कत है तो हल्की मसाज देकर उसे कंफर्टेबल महसूस कराएं.

समस्या को समझें

प्रेगनेंसी में कई बार मूड स्विंग्स होते हैं. ऐसे में कई बार वो बेवजह गुस्सा हो सकती है या उसे बेवजह रोने का मन कर सकता है. पत्नी की इस समस्या को समझने का प्रयास करें और बोलते समय भाषा का खास खयाल रखें. ऐसी स्थिति में आप उसे पेम्पर करेंगे तो उसे अच्छा महसूस होगा.

बातों को सुनें

आपकी पत्नी अगर आपसे कुछ कहना चाहती है तो उसे रोकें नहीं, उसकी बातों को ध्यान से सुनें. ऐसे में अगर उसके मन में किसी बात की नाराजगी होगी तो वो उसके जेहन से निकल जाएगी. साथ ही अगर वो अपने मन की कोई खास बात आपसे कहना चाहती है तो कहने के बाद संतुष्ट हो जाएगी.

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

कलर आई लाइनर लगाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स

किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

कोरोना महामारी के बीच तनाव और चिंता के मुद्दों से निपटने के 5 टिप्स

दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

शुरु​आती महीनों में प्रेगनेंसी को छिपाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

बारिश के दिनों में आपके पैरों को इंफेक्शन से बचाएंगे ये टिप्स

शादी में हैवी नथ पहनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी

[ad_2]
Source link