Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चॉकलेट मास्क: अपनी स्किन को Instint Fairness देने के लिए अप्लाई करें Coco Face Pack… ऐसे बनायें घर में !

चॉकलेट आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही लाभकारी है। दरअसल, इसमें ऐसी कई चीजें पाई जाती हैं जो आपकी स्किन को लाभ पहुंचाती है। डार्क चॉकलेट में कैटेचिन, पॉलीफेनोल्स और फ्लेवानोल्स होते हैं। इस कपाउंड के कारण यह एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।

वहीं यह आपकी स्किन को सन डैमेज से भी बचाता है। चॉकलेट में मौजूद फ्लेवोनोल्स न केवल आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाते हैं बल्कि आपकी त्वचा के हाइड्रेशन के स्तर में भी सुधार करते हैं और त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं, जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है।

इसलिए अगर आप चॉकलेट फेस मास्क को अप्लाई करती हैं तो इससे आप लंबे समय तक जवां नजर आ सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको चॉकलेट फेस मास्क बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-     

चॉकलेट व मुल्तानी मिट्टी मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप कोको पाउडर, दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 बड़े चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच नारियल का तेल की जरूरत होगी। मास्क तैयार करने के लिए एक बाउल में सभी सामग्री को मिलाएं और अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। करीबन 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ करें।

आप इस मास्क को सप्ताह में दो बार अप्लाई कर सकती हैं। जहां नींबू का रस व दही आपकी स्किन को लाइटन व ब्राइटन करेंगे। वहीं एंटी-ऑक्सीडेंड युक्त कोको पाउडर को नारियल तेल व मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाने से आपकी स्किन रिजुविनेट होगी।

अब निखरी स्किन पाने के लिए घर पर बनाये चॉकलेट फेस पैक, जाने

चॉकलेट व दालचीनी मास्क

अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो आपको इस मास्क को अप्लाई करना चाहिए। इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर, एक चुटकी दालचीनी और 1 बड़ा चम्मच आर्गेनिक शहद की जरूरत होगी।

मास्क तैयार करने के लिए एक बाउल में कोको पाउडर, दालचीनी और शहद मिक्स करें। आप जरूरत पड़ने पर इसमें और अधिक शहद मिला सकती हैं। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। चॉकलेट और शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं। साथ ही ये आपकी त्वचा को मुलायम और कोमल भी बनाते हैं।