Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए खुद के घर से करें शुरुआत: एसएचओ बनवारी लाल -काली मां के जागरण में शहर थाना प्रभारी ने की नशे के खिलाफ अपील

सिरसा। (सतीश बंसल ) नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसे खत्म करने के लिए हमें खुद आगे आना होगा। पुलिस को सहयोग करना होगा, तभी नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जाएगा। यह बात शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने देर रात्रि वाल्मीकि चौक के निकट काली मां के जागरण में लोगों से अपील करते हुए कही। जागरण में पहुंचने पर आयोजकों ने शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल का स्वागत किया। काफी संख्या में मौजूद महिलाओं, लड़कियों, बच्चों, बुजुर्गों में एसएचओ बनवारी लाल ने नशे के खिलाफ अपील भी की। एसएचओ ने कहा कि नशा को समाज से खत्म करने का एकमात्र इलाज यहीं है।

कि हम खुद आगे आए। नशे को खत्म करने की पहल खुद के घर से करनी होगी तभी हम नशा मुक्त समाज बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार काली मां ने दुष्टों का संहार किया था वैसे ही आप नशे का संहार करने केलिए आगे आए । पुलिस की नशा के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। इस दौरान एसएचओ ने अपील की कि कसम खाए कि नशा न करेंगे, न बिकने देंगे। जागरण आयोजकों ने शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल को सम्मानित किया और विश्वास दिलाया कि वे पुलिस को पूरा सहयोग करें।