Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऐसे पहचाने कही आपका कॉन्डोम भी तो नहीं है एक्सपायर…

सेफ सेक्स के लिए आप कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें भी ध्यान रखना जरुरी है कि कहीं वो एक्सपायर तो नहीं हो गया.  सबसे सेफ और आसान कॉन्ट्रासेप्शन यानी गर्भनिरोध का तरीका कॉन्डम ही है. कॉन्डम न सिर्फ अनचाहे गर्भ को रोकता है बल्कि सेक्शुअल बीमारियों जैसे- HIV, STD और गोनॉरिया से भी बचाता है.  

कॉन्डम की सबसे अच्छी बात ये है कि आप बिना किसी स्ट्रेस या तनाव के पार्टनर के साथ सेक्सी और पैशनेट पलों का मजा ले सकते हैं. कॉन्डम हर तरह के शेप, साइज और फ्लेवर में भी आता है और लोग इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. लेकिन दूसरी चीजों की ही तरह कॉन्डम भी एक्सपायर होता है इसका ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है. 

एक्सपायर कॉन्डम की पहचान 

ऐसे में बता दें, अगर पैकेट खोलकर बाहर निकालते ही कॉन्डम हद से ज्यादा ड्राई, चिपचिपा या बहुत कड़ा महसूस हो रहा हो तो बेहतर है कि आप ऐसे कॉन्डम का इस्तेमाल करने की बजाए उसे फेंक दें और नया पैकेट खरीदें. ये कॉन्डम के एक्सपायर होने के संकेत हैं.


 
अगर पैकेट से निकालने के बाद कॉन्डम का रंग बदला हुआ लगे यानी वह डिसकलर हो गया हो या फिर अगर कॉन्डम से किसी तरह की बदबू या गंदी स्मेल आ रही हो तो यह भी कॉन्डम के एक्सपायर होने का लक्षण है और इसे फेंक देना ही सही रहेगा.

हमेशा एक्सपायरी डेट चेक करने के बाद ही कॉन्डम खरीदें क्योंकि जैसे-जैसे एक्सपायरी डेट नजदीक आने लगती है कॉन्डम की इलास्टिसिटी और उसका असर कम होने लगता है. इतना ही नहीं, अगर कॉन्डम देखने में सही लग रहा हो लेकिन एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो तब भी उसका इस्तेमाल न करें. हो सकता है वह, बीच सेक्स के दौरान ही फट जाए.