Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाघ ने बाघिन ‘दाम‍िनी’ की गर्दन तोड़कर ली जान

 

राजस्थान। वन विभाग की लापरवाही से उदयपुर के सज्जनगढ़ इलाके में स्थित बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन ‘दामिनी’ की दहाड़ गुरुवार को शांत हो गई। उसके पास वाले बाड़े में बंद एक बाघ ने उस पर हमला कर गर्दन तोड़ दी, ज‍िससे बाघ‍िन की मौत हो गई।

गुरुवार शाम करीब चार बजे बाघ ‘कुमार’ अपने डिस्प्ले एरिया में घूम रहा था और उसी के पास स्थित ओपन एनक्लॉजर में ‘दामिनी’ अपने एनक्लॉजर में थी। इसी दौरान बाघ ‘कुमार’ अपने डिस्प्ले एरिया क्षेत्र में लगी जाली को तोड़कर ‘दामिनी’ के डिस्प्ले एरिया में पहुंच गया और आक्रामक होते हुए उसने ‘दामिनी’ पर हमला कर दिया।

आमतौर पर बाघ जिस तरह से गर्दन की नली को दबाकर अपना शिकार करते हैं, उसी तरह बाघ ‘कुमार’ ने बाघिन ‘दामिनी’ को दबोच लिया जिससे उसकी मौत हो गई। ‘दामिनी’ का शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में पोस्टमार्टम हुआ।

दामिनी की मौत में कहीं न कहीं वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है। अगर समय रहते विभाग के अधिकारी बाघ के एनक्लॉजर का रख-रखाव कर देते तो नर बाघ अपने एनक्लॉजर को तोड़ नहीं पाता।