Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीरिया में तीन कार बम धमाके, सात लोगों की मौत

 

दमिश्क। सीरिया के उत्तर पूर्वी शहर कमिशली में एक के बाद एक लगातार हुए कार धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई है और 70 अन्य लोग घायल हो गए। सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी सना के मुताबिक सोमवार को हुए धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

यह धमाके एक वाणिज्यिक जिले और होटल के पास हुए। इससे पहले एक अर्मेनियाई कैथोलिक पादरी और उसके पिता पर हमला हुआ था। अज्ञात बंदूकधारियों ने दोनों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

उल्लेखनीय है कि कामिशली सीरिया के उत्तर-पूर्व में अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र में स्थित है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले महीने अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद इस क्षेत्र में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। तुर्की ने कुर्दों पर हमला तेज कर दिया।