Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा।

पहला मैच शनिवार को होगा। अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा। मगर अभी से इस मैच का रोमांच क्रिकेट फैन्स के बीच उमड़ने लगा है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही इसका रोमांचक माहौल बनने लगा है। दोनों टीमें एशिया कप के लिए यूएई के दुबई पहुंच गई हैं। दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। अब खिलाड़ी मैदान में मैच के लिए उतरने को बेताब हैं। सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यह मिलने का सिलसिला शुरू किया।

उन्होंने दुबई आते ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ। अब गुरुवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी से विराट कोहली की मुलाकात हुई। शाहीन चोटिल हैं और एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। शाहीन ने युजवेंद्र चहल और केएल राहुल से भी मुलाकात की। सभी ने एकदूसरे का हालचाल पूछा।