Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओप्पो भारत में लांच करेगा दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत…

ओप्पो भारत में मार्च महीने में दो नए स्मार्टफोन लांच कर सकता है। इसमें से एक फोन ओप्पो एफ15एस होगा, जबकि दूसरा फोन ओप्पो एफ8 होगा। हाल ही में ओप्पो ने दिसम्बर महीने में ही चीन में ओप्पो एफ8 लांच किया था।

ओप्पो एफ8 फोन की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो एफ8 फोन को भारत में फरवरी के आखिर में या फिर मार्च के पहले सप्ताह में लांच कर सकता है। इस मोबाइल फोन की कीमत भारत में 12000 रूपये होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

चीन में लांच हो चुके ओप्पो एफ8 को तीन रियर कैमरा सेटअप है, और 6.5 इंच का डिसप्ले है। इस फोन में फिंगर प्रिंट और सेंसर की सुबिधा दी गयी है। यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर और 4230 एमएच की बैटरी पर काम करता है।

इसके साथ ही साथ ओप्पो कंम्पनी ओप्पो एफ15 के टोन डाउन वर्जन पर कार्य कर रही है। इसको ‘एस’ मॉनीटर के तहत लांच किया जायेगा। इस सिरीज का अगला फोन एफ15 होगा। लेकिन अभी ओप्पो एफ15एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के विषय से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त नही हुई है। परन्तु रिपोर्ट ओप्पो एफ15एस को भारत में मार्च माह में लांच करने का दावा कर रही है।