Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक फरवरी से बदल जाएंगी ये चीजें, मोबाइल फोन हो जाएंगे महंगे

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट शनिवार (1 फरवरी 2020) को पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी दूसरी बार बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। निर्मला सीतारमण ने पहली बार पांच जुलाई 2019 को बजट पेश किया था।

एक फरवरी को बजट में कई ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं, जिसकी वजह से आपकी जेब पर काफी असर पड़ सकता है। बजट में होने वाली घोषणाओं के अलावा अन्य बदलाव भी एक फरवरी से हो रहे हैं। आइये जान लेते हैं कि वो बदलाव कौन-कौन से हैं।

मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महंगे हो जाएंगे

आगामी बजट में मोदी सरकार करीब 50 उत्पादों के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा सकती है। सरकार के इस फैसले से मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, लैंप, लकड़ी के फर्नीचर, कैंडल और आर्टिफिशयल ज्‍वैलरी महंगी हो सकती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)

एलआईसी ने 31 जनवरी 2020 के बाद 23 पॉलिसी को बंद करने का फैसला किया है। मतलब यह हुआ कि आपको 1 फरवरी से एलआईसी की 23 पॉलिसी नहीं मिलेंगी। दरअसल, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नवंबर 2019 के आखिर में इंश्योरेंस कंपनियों को नए गाइडलाइन के अनुरूप नहीं होने वाले लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने का निर्देश दिया था। बता दें कि पहले इन पॉलिसियों को बंद करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई थी, लेकिन उसे बाद में बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया था।

इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी से पुराने एंड्रायड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं चल पाएगा। दरअसल, WhatsApp ने पिछले साल ऐलान किया था कि 1 फरवरी 2020 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp नहीं चलेगा। एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन पर भी WhatsApp नहीं चलेगा।