Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए अब होगी सिंगल विंडो : जावड़ेकर

 

 

 

पणजी (गोवा)। फिल्म की शूटिंग के लिए अब कलाकारों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो की सुविधा होगी। इससे विदेशी फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करने में मदद मिलेगी। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह बात कही। इस दौरान मंत्री ने फिल्म कलाकारों को नेत्रहीन (ब्लाइंड) लोगों पर भी पिक्चर बनाने की नसीहत दी।

बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में नौ दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, तमिल के फिल्म स्टार रजनीकांत के अलावा देश और विदेश के फिल्म जगत की कई हस्तियां उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर रजनीकांत को गोल्डन जुबली आइकॉन पुरस्कार से नवाजा गया। वही फ्रेंच की सिने स्टार इस्बेल्ला हुपर्ट को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया। लगभग ढाई घंटे चले इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन ने फिल्म फेस्टिवल और महात्मा गांधी के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई गीतों की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति पेश की।

महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में फिल्म फेस्टिवल मनाए जाने का श्रेय दिवंगत मनोहर पर्रिकर को दिया। उन्होंने कहा कि इससे गोवा में न सिर्फ टूरिज्म बढ़ रहा है बल्कि विकास भी तेजी से हो रहा है। वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म जगत का सिरमौर बनने का श्रेय जनता को दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं नीचे था या फिर ऊंचाइयों पर, मेरे शुभचिंतकों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा और इसी का नतीजा है कि आज मैं यहां तक पहुंच सका हूं।